
हाथरस 11 अक्टूबर | शहर के आगरा रोड नवीपुर खुर्द इलाके में स्थित एक पायदान बनाने वाली फैक्ट्री में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये मूल्य के माल में जलकर खाक हो गया। फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से अचानक लग गई। आग से वहां अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों में हड़कंप फैल गया। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा सारा माल जलकर नष्ट हो चुका था। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में पैरों के पायदान बनाए जाते हैं और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा फैक्ट्री मालिक से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। एसके हैंडलूम के मालिक ने बताया कि करीब 8 लाख रुपए का निकसन हुआ है।











