
हाथरस 11 अक्टूबर | कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में देर रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी संजय, निदेश और सुनील बाइक पर सवार होकर कहीं से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।











