
हाथरस 11 अक्टूबर | कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के बबूल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 48 वर्षीय अमर सिंह पुत्र विधीराम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें अचेत अवस्था में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते हुए शव को घर लेकर लौट गए। बताया जा रहा है कि अमर सिंह पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।














