
हाथरस 11 अक्टूबर | वसुंधरा स्थित नगर पालिका अध्यक्ष कैंप कार्यालय पर आज आगरा खंड स्नातक निर्वाचक क्षेत्र हेतु चल रहे मतदाता अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ठा. सतेन्द्र सिंह (जिला संयोजक, स्नातक एमएलसी चुनाव) एवं पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर उपस्थित रहे, जिन्होंने मतदाता अभियान की प्रगति और इसके प्रभावी संचालन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में आगामी रणनीति को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, जिससे मतदाता जागरूकता को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान सभासदगण अशोक गोला, दिनेश सिंह नन्ने, सुन्दरम शर्मा, रामजी लाल वर्मा, निर्पेन्द्र वीर सिंह, सूरज माहौर, किशन गोपाल कुशवाह, क्षमा शर्मा, अनुपमा शर्मा, रचना गोयल, धीरज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। बैठक का समापन सामूहिक सहमति और सक्रिय भागीदारी के साथ किया गया।














