
हाथरस 10 अक्टूबर । कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव सुसायत खुर्द निवासी आनन्द तौमर पुत्र बाबूसिंह के प्रार्थना पत्र और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आनंद तौमर ने कहा है कि आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र कुमार यादव निवासी लोधी बिहार आगरा रोड अलीगढ, ओमप्रकाश व विनोद कुमार निवासी सुसायत खुर्द आनंद ने धोखाधड़ी करके जमीन अपने नाम करा ली है। आरोपी आनंद तौमर को अपने साथ यह कह कर ले गए कि आंखों का ऑपरेशन कराना है। आरोपी आनंद को आँखो का ऑपरेशन कराने के बहाने सब रजिस्ट्रार सासनी धोखे से बुलाकर ले गये और उसको शराब पिलाकर नशे में धुस्त कर कृषि भूमि का फर्जी व नुमाइशी बैनामा पुष्पेन्द्र ने अपने हक में करा दिया। मुनेन्द्र कुमार यादव व ओमप्रकाश ने छल फरेब धोखे से गवाही की है। विनोद कुमार ने असल आधार कार्ड व असल पैन कार्ड व ग्रामीण बैंक सासनी के खाते की असल पासबुक धल फरेव व धोखे से अपने कब्जे में रख ली है। आरोप है कि पुष्पेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र कुमार यादव ओमप्रकाश, विनोद कुमार आए दिन धमकी देकर जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।











