
हाथरस 10 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के नगला भीम कलवारी रोड निवासी मदन गोपाल पुत्र भगवान सिंह ने दो लोगों पर जमीन के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे में मदन गोपाल ने कहा है कि अनिल कुमार निवासी गढी थाना चन्दपा और मनीष कुमार निवासी बसई टूंडला जसराना जिला फिरोजाबाद, दो व्यक्ति अन्य के मध्य काफी दिनों से अच्छी जान पहचान व एक दूसरे पर पूरा पूरा विशवास व इत्मीनान था। इसी के चलते अनिल कुमार ने एक माध्यम से 20000 रुपए, दूसरे चैक के माध्यम से 1,00,000 रुपए, 1,00,000 रुपए, 1,00,000 रुपए, घरेलू जरूरत बताकर 65000 नगद इस प्रकार कुल 4,85,000 रुपया अल्हैपुर चुरसैन स्थित कृषि भूमि के भूमिधर भूरीसिंह पुत्र फतेहसिंह निवासी बसई टून्डला जिला फिरोजाबाद के पुत्र मनीष कुमार को नगला भीम कलवारी रोड हाथरस पर बुलाकर लाए। आरोपियों ने रुपए तो ले लिए, लेकिन जमीन का बैनामा नहीं किया। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।











