
हाथरस 09 अक्टूबर । कस्बा सासनी की टीचर कॉलोनी निवासी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब छह महीने पहले उनकी पत्नी ने पुत्र पंकज को जन्म दिया था। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते पत्नी बच्चे के जन्म के करीब 20 दिन बाद उसे छोड़ कर अपने मायके चली गई। तभी से धीरेंद्र का पत्नी से विवाद चल रहा है। उनके बीच विवाद का कोर्ट में भी मामला चल रहा है। इधर छह माह के बच्चे को सर्दी-बुखार की शिकायत हो गई। जिस पर बच्चे के पिता ने उसे सासनी के डॉक्टर से दवा भी दिलवाई। काफी दिन तक बच्चे का इलाज भी चला। बच्चे की तबियत ठीक भी हो गई, लेकिन अचानक से उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई। जिस पर परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत की जानकारी धीरेंद्र ने पत्नी को दी, लेकिन वह नहीं आई। विवाद के चलते इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण लंग्स इंफेक्शन आया है।










