
हाथरस 09 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे में महिला ने कहा है कि मोहल्ले के ही रहने वाले 11 नामजद और दो अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुस आए। घर में दो पुत्रवधुओं, पति, बेटा, बहिन घर पर थेl पुत्रवधू खाना बना रहीं थीं। पति अपने नाती, पोतों को खिला रहे थे। तभी हमारे पडौसी शराब के नशे में धुत होकर घर के अन्दर घुस आये और आते ही दोनों पुत्रवधुओं के साथ में छेडछाड व अश्लील हरकतें करने लगे। पुत्रवधुओं की धोती को खीचकर नग्न कर गंदा काम करने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि पुत्रवधुओं के जननांगों पर गन्दी नीयत से हाथ मारने लगे और एक आरोपी ने अपने साथ में लाये तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बची। इस बात का विरोध करने पर मारपीट करने लगे। हंगामा होने पर मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। जिन्हें देख आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।










