
हाथरस 06 अक्टूबर । हाथरस लोकसभा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि के प्रयासों एवं विधायकों के सहयोग से संसदीय क्षेत्र हाथरस के चहुमुखी विकास के लिए एक बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। क्षेत्र के विभिन्न विकास मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु कुल ₹81,99,83,000 (इक्यासी करोड़ निन्यानबे लाख बावन हजार रुपये) की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत मार्गों में हाथरस जंक्शन से बेरगांव मार्ग, सादाबाद–जलेसर कि.मी. 14 से कोंकनाकला–कोनकाखुर्द–जारीपुरा मार्ग, सादाबाद–जलेसर से करकौली मार्ग, एनएच 53 से हंसायन मार्ग, एनएच 34 से कचौरा मार्ग तथा सासनी–अकराबाद मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से क्षेत्र में आवागमन और व्यापार को नई दिशा मिलेगी तथा जनसुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। सांसद अनूप प्रधान ने इस स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री का आभार व्यक्त किया है।










