सादाबाद 05 अक्टूबर । आज देर रात रामलीला मंचन के दौरान भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक धूमधाम से किया गया। चौदह वर्ष का वनवास पूर्ण कर प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ।
अयोध्या में आतिशबाजी का मनमोहक नजारा देखने को मिला। राजगद्दी पर श्रीराम के विराजते ही पूरा वातावरण ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज उठा। श्री रामलीला महोत्सव में श्रीराम, सीताजी, लक्ष्मण और समस्त वानर सेना का अयोध्या आगमन पर विशेष स्वागत किया गया। इस अवसर पर खुशियों के प्रतीक के रूप में घी के दीपक जलाए गए और पुष्प वर्षा की गई। कलाकारों ने राजतिलक की लीला का सजीव अभिनय किया। श्रीराम का राज्याभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ। गुरु वशिष्ठ ने प्रभु राम का राजतिलक किया, जिससे पूरा बाजार राम जी के जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष गुन्नू उर्फ गिरधारी कौशिक ने कई समाजसेवियों और आयोजकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में धर्मेंद्र गौतम, राधारमन अग्रवाल, दाऊदयाल सराफ, सुरेंद्र पाराशर, डॉ. यतेंद्र शर्मा, सुधीर गर्ग, अनिल पाराशर, सुनील गौतम, शुभम उपाध्याय, राकेश वर्मा शामिल थे। इसके अतिरिक्त, काली मंडल के अध्यक्षों, शोभायात्रा समिति के अध्यक्षों, राम बारात संयोजक धर्मेंद्र गौतम और जनकपुरी संयोजक विक्की ठाकुर को भी पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट किए गए।