सादाबाद 05 अक्टूबर । बिसावर में एक पशु बाड़े से 12 बकरियां चोरी हो गईं। अज्ञात चोर देर रात बाड़े का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पशु मालिक ने सुबह पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई।
बिसावर निवासी पशुपालक रूप किशोर पुत्र राम सिंह ने बताया कि मंदिर मार्ग पर उनका पशु बाड़ा है। इस बाड़े में लगभग दो दर्जन बकरियां और अन्य पशु रखे जाते हैं। रूप किशोर के अनुसार, चोर रात में बाड़े का ताला तोड़कर 12 बकरियां चुरा ले गए। यह घटना देर रात 3 से 4 बजे के बीच हुई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में अज्ञात चोर एक मैक्स गाड़ी में आते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बिसावर चौकी इंचार्ज प्रवेश कुमार ने बताया करना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की गई तथा सीसीटीवी को भी चेक किया गया है