
हाथरस 01 अक्टूबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला मनी निवासी बनी सिंह पुत्र फौरन सिंह ने नाती पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि नाती भूरा पुत्र सुनील कुमार आये दिन शराब पीकर घर में मारपीट करता है। इस बात की शिकायत पुलिस से की तो गुस्साए भूरा व कालू, सुनील कुमार, पवन कुमार हाथों मे लाठी डण्डा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। हंगमा होने पर लोग मौके पर आए गए। संजीव कुमार ने बीच बचाव किया तो उसे भी मारा पीटा। धमकी दी कि अगर दोबारा से थाने में गये तो जान से मार देंगे। नाती पर दादी के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।














