
हाथरस 27 सितम्बर । कस्बा मुरसान के मोहल्ला जाटवान निवासी 59 वर्षीय पप्पू पुत्र गेंदालाल मेहनत मजदूरी करता था। सुबह के वक्त लोगों को उनका शव कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा स्थित हाइवे के पुल के निकट पप्पू का शव रेलवे किनारे पड़ा हुआ लोगों को नजर आया। यहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के बारे में लोगों से पूछताछ की तो शव की शिनाख्त पप्पू निवासी मुरसान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस बाज की जानकारी होने पर मृतक के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।














