
हाथरस 27 सितम्बर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोरना निवासी अविन शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा विधान सभा सादाबाद के बसपा के पूर्व प्रत्याशी हैं। वह बसपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र में लगे हुए हैं। समाजसेवा में भी वह काफी आगे रहते हैं। आरोप है कि 25 सितंबर 2025 की रात को करीब 11:19 बजे राघवेन्द्र चौधरी नाम के व्यक्ति ने अपने मोबाइल नम्बर से बसपा नेता अविन शर्मा को फोन किया। आरेाप है कि फोन करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मैं राजेश टोंटा गैंग का आदमी हूं, तुझे बहुत जल्द मारवा दूंगा। जिस पर अविन शर्मा ने आरोपी से भाई-भाई कर के ही बात की, लेकिन धमकी देने वाला व्यक्ति गाली-गलौज व जान से मारने की बोलता रहा। अविन शर्मा ने जब फोन काट दिया तो आरोपी ने व्हट्सएप पर मैसेज किये, व्हाट्सएप पर किए गए मैसेज में भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इस बात की शिकायत लेकर अविन शर्मा ने एसपी से शिकायत की, एसपी के आदेश पर आरोपी राघवेंद्र चौधरी निवासी नगला अलगर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुरसान थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














