
हाथरस 27 सितम्बर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी हुसना पुत्री जाकिर कुरैशी की शादी शानू निवासी कैलाश गली थाना देहली गेट अलीगढ़ के साथ वर्ष 2023 में हुई थी। शादी में पिता ने करीब 35 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण व घरेलू सामान व उपहार दिए थे। बुलट बाइक व पांच लाख रुपए नगद दिए थे। शादी के बाद से ही पति, जेठ, देवर व ससुराल के अन्य लोग अतिरिक्त दहेज में एक कार की मांग करने लगे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने गले। मारपीट करके घर से भगा दिया करते। आरोप है कि 20 अप्रैल 2025 को ससुराल के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह मार पीटकर गले में रस्सी का फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर शराबा परर आस पडौस के व्यक्ति आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे छोड़ कर भाग गए। विवाहिता को एक गाडी में लेकर उसके मायके उसी दिन दोपहर 12 बजे आए और घर के पास घास की मण्डी हाथरस में एक गली में धक्का मारकर गाडी से उतार कर चले गए। धमकी दी कि बिना कार के हमारे घर आई तो तुझे जान से मार देंगे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














