हाथरस 27 जुलाई । आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 प्रारंभिक परीक्षा जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराई गई। यह पहली बार है जब यह परीक्षा एक ही पाली में कराई गई, जो सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए थे।
परीक्षा में कुल 12,336 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से केवल 4,955 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 7,381 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी बनाने के लिए हर स्तर पर सख्ती बरती गई। परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते देखा गया। केंद्रों के गेट निर्धारित समय से 45 मिनट पहले यानी 8:45 बजे ही बंद कर दिए गए। इससे पहले माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट कर अंतिम चेतावनी दी गई थी। प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों का फेस रिकग्निशन, बायोमेट्रिक सत्यापन एवं मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। परीक्षार्थियों के जूते -चप्पल उतरवाकर तलाशी ली गई। कुछ परीक्षार्थियों द्वारा मेटल की पानी की बोतल ले जाने की कोशिश की गई, जिन्हें बाहर ही रोक दिया गया। परीक्षा के दौरान जिले के डीएम राहुल पांडेय और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रामबाग इंटर कॉलेज, श्री अक्रूर इंटर कॉलेज, राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर, सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज तथा पीबीएएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम राहुल पांडेय ने हमारा हाथरस को जानकारी दी कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।
परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल की कड़ी निगरानी रही। कुल 29 परीक्षा केंद्रों पर 12,336 परीक्षार्थियों में से 4,955 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 7,381 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक, पर्याप्त पुलिस बल एवं मोबाइल सचल दल की तैनाती की गई। जिला मुख्यालय स्थित मॉनिटरिंग सेल से पूरे परीक्षा आयोजन पर लाइव नजर रखी गई। आयोग की टीम भी निरीक्षण कार्य में सक्रिय रही। पुलिस बल पहले से ही केंद्रों पर तैनात था और किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहा। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर अपर जिलाधिकारी, संबंधित उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्रा अधिकारी पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आदि अपस्थित रहे ।