
हाथरस 24 सितम्बर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला बांस निवासी भूदेव व उनके परिवार के लोगों को गांव एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद हो गया। यहां पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर हुई मारपीट में भूदेव व उनके दो बेटे शैलेंद्र व उदयवीर के अलावा एक महिला घायल हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही चंदपा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उनको उपचार दिया गया। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर चंदपा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














