
हाथरस 24 सितम्बर । जनपद अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव जवार निवासी 35 वर्षीय बिंटू पुत्र नारायण सिंह हाथरस के मोहल्ला श्रीनगर में किराए के मकान में रहता था। यहां पर रहकर वह मजदूरी करता था। वह लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित था। उसका ऑपरेशन भी हो चुका था। इस दौरान उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वह रात को बिना किसी को बताए घर से निकल गया। इसी दौरार श्रीनगर डबल सिग्नल के पास रेलवे लाइन पार करते वक्त युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बात की जानकारी परिवार के लोगों हो गई तो उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। मृतक ने अपने पीछे तीन बच्चे छोड़े हैं। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।














