Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 सितम्बर । उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र दिनांक 15 सितम्बर के अनुपालन में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस श्री प्रशान्त कुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस-2025 के उपलक्ष्य में तथा न्याय तक पहुंच को सुदृढ़ बनाने में नालसा की सेवाओं के तीन दशक पूर्ण होने पर एक राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी का शीर्षक “Justice for All: Through the Lens of Legal Aid” निर्धारित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से न्याय तक पहुंच में कानूनी सहायता की भूमिका को रेखांकित करना और उन वास्तविक परिस्थितियों को समाज के सामने लाना है जिनसे कानूनी सेवाओं से लाभान्वित लोग गुजरते हैं। इसके माध्यम से आमजन को विधिक सहायता की महत्ता और उसकी उपयोगिता के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा। उक्त प्रदर्शनी से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश जनपद न्यायालय हाथरस की आधिकारिक वेबसाइट https://hathras.dcourts.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page