अनाज गोदाम पर एसडीएम की छापेमारी, बड़ी मात्रा में स्टॉक बरामद, गोदाम संचालक पर ₹1.90 लाख का जुर्माना

सिकंदराराऊ 21 सितंबर । मोहल्ला करीमनगर स्थित एक व्यापारी के अनाज गोदाम पर बुधवार की शाम जिला अधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोदाम में स्टॉक रजिस्टर व अन्य कागजातों की जांच की गई। वहीं, चावल, मक्का, बाजरा, मूंग, सरसों एवं गेहूं का भारी स्टॉक बरामद हुआ। स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने गोदाम की निगरानी हेतु रात्रि में दो कांस्टेबल भी तैनात कर दिए। गुरुवार की सुबह एसडीएम संजय कुमार व मंडी समिति सचिव विकास शर्मा की मौजूदगी में अनाज का तौल धर्म कांटे पर कराया गया। तौल के दौरान 125 क्विंटल चावल, 52 क्विंटल गेहूं, 80 क्विंटल बाजरा, 126 क्विंटल मक्का, 60 क्विंटल मूंग और 29 क्विंटल सरसों पाया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने गोदाम संचालक पर ₹1,90,058 का जुर्माना लगाया है।