
हाथरस 13 सितंबर । कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव देदामई निवासी कुमकुम देवी उर्फ बीना देवी पत्नी सुशील कुमार ने अपनी बेटी प्रीती शर्मा की शादी दीपक शर्मा पुत्र तेजवीर सिंह निवासी वेदराम कॉलोनी अमरनगर फरीदाबाद हरियाणा के साथ हुई थी। शादी में करीब पांच लाख रुपए खर्च हुए थे। आरोप है कि बेटी की ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज को लेकर उसे परेशान व प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पुत्री को गर्भावस्था में मारपीट कर गांव देदामई दामाद दीपक शर्मा व ससुराल के अन्य लोग छोड़ कर चले गए। इस बात की शिकायत पुलिस से की गई। नवंबर 2024 में बेटी को अलीगढ के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया। आरोप है कि पूर्व में की गई मारपीट से असमय प्रसव होने के कारण बच्चा मृत पैदा हुआ। आरोप है कि इस घटना से डरकर ससुराल के लोग महिला थाने आए और एक समझौता पत्र थाने में लिखकर भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। कुछ समय तक तो ठीक चला, इस बीच बेटी गर्भ से हो गई। आरोप है कि ससुराल के लोगों द्वारा षडयन्त्र बनाकर गर्भ के दौरान ही उल्टी सीधी दवा देकर उसकी जुलाई 2025 को हत्या कर दी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। लेकिन बेटी के साथ पूर्व में किये गये अत्याचारों की तहरीर देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है। मां ने दीपक शर्मा, विवेक शर्मा, राधा शर्मा, लवली शर्मा और पवन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।














