सादाबाद 12 सितम्बर । कस्बे के मोहल्ला इमलियान में एक छोटा विवाद बड़ी समस्या बन गया। बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े लोग भी शामिल हो गए। मामला तब और गंभीर हो गया जब कुछ लड़कियों के साथ अभद्रता की घटना सामने आई।
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बैजनाथ मंदिर के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो चुके थे। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को वहां से हटाया। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस बीच कई संभ्रांत लोग भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास शुरू किए। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाम खुलवाया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।