हाथरस 11 सितम्बर । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत हाथरस पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हाथरस के पर्यवेक्षण में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय हाथरस ने तीन अभियुक्तो राकेश,नवीन मित्तल व किन्सुक मित्तल को न्यायालय उठने तक की सजा और ₹1000-₹1000 के अर्थदंड से दंडित किया है। मामले की विवेचना तत्परता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन शाखा ने प्राथमिकता के आधार पर सशक्त पैरवी की।