बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी पूजनीय माताजी श्रीमती मुन्नी देवी अग्रवाका जी पत्नी स्व. श्री इंद्रभान जी अग्रवाल एड. का आकस्मिक निधन आज सोमवार दिनांक 08/09/2025 को शाम 7:30 बजे हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा/ शव यात्रा निज निवास गुड़िया वाला पेच, हाथरस से कल मंगलवार दिनांक 09/09/2025 को सुबह 10 बजे स्थानीय इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली/शमशान घाट, हाथरस को प्रस्थान करेगी । हमारा हाथरस श्रीमती मुन्नी देवी अग्रवाका जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार : अरुण गर्ग (पुत्र), यश गर्ग (पुत्र स्व. श्री अतुल गर्ग) कैनन ओवरसीज, दून पब्लिक स्कूल, वैभव गर्ग (पौत्र) एवं समस्त गर्ग परिवार हाथरस ।
प्रतिष्ठान : कैनन ओवरसीज, दून पब्लिक स्कूल, सन बीम स्कूल हाथरस
संपर्क सूत्र : 9837084477