हाथरस 01 सितंबर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. साहव सिंह अनुपस्थित पाए गए। फोन पर वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि वह जनपदीय न्यायालय, कासगंज में कोर्ट केस हेतु गए हैं। अस्पताल परिसर में गंदगी और घास-फूस खड़ा पाया गया, जिस पर CMO ने तत्काल सफाई के निर्देश दिए। नेत्र कक्ष के निरीक्षण में सामने आया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों में अप्रैल से जुलाई 2025 तक केवल 20 व्यक्तियों को ही मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। इस पर CMO ने नाराजगी जताते हुए सभी 60 वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों की अनिवार्य जांच करने के आदेश दिए।
क्षय रोग कार्यक्रम की समीक्षा में पाया गया कि 41,294 आबादी के सापेक्ष अब तक 31,600 व्यक्तियों की निक्षय आईडी बनाई गई है, जो 72 प्रतिशत है। CMO ने 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। डू-नाट द्वारा किए गए परीक्षण में 1,377 जाँच लक्ष्य से अधिक होने पर संतोष व्यक्त किया गया। एक्स-रे रूम निरीक्षण में प्रतिदिन केवल 30 एक्स-रे किए जाने पर CMO ने नाराजगी जताई और सीएचओ के माध्यम से मरीजों को 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा अस्पताल लाकर लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया। संचारी रोग अभियान के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन द्वारा बताया गया कि पिछले माह 290 स्लाइड और 105 आरडीटी किट से मलेरिया की जांच की गई थी तथा 85 डेंगू संदिग्ध मरीजों की जाँच भी की जा चुकी है। CMO ने डेंगू और मलेरिया जांच की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के 4,448 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य था, जबकि अब तक 3,068 कार्ड ही बनाए गए हैं। CMO ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आशाओं को एक सप्ताह में सर्वे कर शेष व्यक्तियों का कार्ड बनाने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स ने अवगत कराया कि सुबह से 25 गर्भवती महिलाओं की ANC जांच की गई, जिनमें से तीन महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पाई गईं। जुलाई में 125 और अगस्त में 173 प्रसव अस्पताल में कराए गए। CMO ने डिलीवरी की संख्या बढ़ाने और प्रसव के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को 48 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रखने के निर्देश दिए। कोल्ड चेन पर विशाल जैन अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उनका एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। नियमित टीकाकरण की कार्ययोजना में खामियां पाए जाने पर CMO ने नाराजगी जताई और दो दिन के भीतर संशोधित योजना प्रस्तुत करने को कहा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक के सभी विद्यालयों में 10 और 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों का 100 प्रतिशत टीडी वैक्सीन कवरेज पूरा कर लिया गया है।