हाथरस 24 अगस्त । श्री अग्रवाल सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने की। बैठक का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बैठक के प्रारंभ में महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने विगत बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई, जिसकी पुष्टि सर्वसम्मति से की गई। इसके बाद कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ‘किराने वाले’ ने वर्ष 2024-25 का वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के सभी आयोजन श्री अग्रवाल सभा द्वारा ही संपन्न कराए जाएंगे। इसी क्रम में वार्षिक पत्रिका श्री अग्रकुल दर्पण के संपादन हेतु सुरेश अग्रवाल ‘बर्तन वाले’ एवं लोकेश अग्रवाल ‘दाल वाले’ को संपादक नियुक्त किया गया। वहीं, ब्रज प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज में लगने वाले श्री अग्रवाल शिविर का संयोजक राम कुमार अग्रवाल ‘रीना फॉल’ एवं कृष्ण गोपाल अग्रवाल को बनाया गया । शिविर का भव्य उद्घाटन 29 अगस्त शुक्रवार की सायं 8 बजे किया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा का संयोजक राकेश बंसल ‘हींग वालों को बनाया गया। वहीं, श्री अग्रसेन महाराज के दो दिवसीय मेला महोत्सव का संयोजक एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल प्रबंधक दिनेशचंद्र सेकसरिया एवं शरद अग्रवाल डिब्बा वालों को संयुक्त रूप से बनाया गया ।
बैठक में अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ‘किराने वाले’, महामंत्री विनोद अग्रवाल एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ‘सर्राफ’, गिरधर गोपाल जी, सीए दिनेशचंद्र सेकसरिया एवं पूर्व अध्यक्ष राकेश बंसल ‘हींग वाले’ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा अशोक अग्रवाल ‘बीड़ी वाले’, मनोज अग्रवाल ‘राया वाले’, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ‘दाल वाले’, राजेश तायल, शरद अग्रवाल, मुकेश गर्ग ‘गोटा वाले’, अभय बंसल, राकेश अग्रवाल ‘दाल वाले’, प्रदीप बंसल, महेंद्र बंसल ‘नमक वाले’, सुरेश अग्रवाल ‘बर्तन वाले’, संजय टालीवाल, गोविंद शरण अग्रवाल, मोहन सिंघल ‘बैग वाले’, नीतू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, गौरव अग्रवाल ‘बॉबी’, अरविंद अग्रवाल ‘चप्पल वाले’, संजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल ‘वर्तन वाले’, प्रदीप कनौडिया, राजकुमार अग्रवाल ‘लबली’, अजय धी वाले, राहुल अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल ‘हींग वाले’, अनिल कुमार जैन, सचिन गोयल, हरगोविंद गोयल, सुनील अग्रवाल (उदय), अमित अग्रवाल ‘रंग वाले’ सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया।