हाथरस 23 अगस्त । शहर में विधुत आपूर्ति बेहतर करने के लिए कल रविवार को प्रगति पुरम उपकेंद्र के अंतर्गत एलटी केबल बदलने व लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते अलीगढ़ रोड व आगरा रोड के अलावा नगर के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं श्री दाऊजी महाराज मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कल रविवार 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते किला गेट सहित कई इलाकों की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
श्री दाऊजी महाराज मेले के निर्वाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 33/11 के.वी. उपसंस्थान वाटर वर्क्स/काशीराम योजना पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी, जिनमें वाटर वर्क्स, जनपद न्यायालय, बेलनशाह, किला गेट, सियल खेड़ा, गौशाला, कृष्णा नगर, गणेश गंज, ढकपुरा, चौबे वाले महादेव, काशीराम कॉलोनी, नयाबांस, कच्चा पेच-तरफस रोड, चामड़ गेट, शिव कॉलोनी, अईपुरा, नयाबांस, विक्रांत नगर सहित आसपास के इलाके शामिल हैं ।
वहीं 33 के.वी. गिजरौली/नवीपुर पोषक का अनुरक्षण एवं लाइन मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण कल को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक अनेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जिनमें आगरा रोड, आवास विकास, गणेश सिटी, श्याम कुंज, कलवारी रोड, नगला भोजा, नगला टीका, नाई नगला, शिव कॉलोनी, नवीपुर कला, बुर्ज वाला कुआं, घास मंडी, सीकनापाल गली, चामड़ गेट, नयागंज, लोहट बाजार, पसरट्टा बाजार, कमला दाल मिल सहित आसपास के क्षेत्र शामिल हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार 33/11 के.वी. उपकेंद्र प्रगतिपुरम से पोषित तहसील फीडर पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जर्जर एलटी केबिल बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण कल यानि 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रावत नगर, रावत कॉलोनी, चेतन्य धाम, तमना गढ़ी, इन्द्रा नगर, आनंदपुरी, चमन विहार, दयानतपुर, नगला अलगर्जी रोड, मंडी समिति सहित आसपास के क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि कार्य के दौरान सहयोग करें। जबकि असुविधा के लिए विभाग ने खेद व्यक्त किया है।