हाथरस 21 अगस्त । अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल हाथरस द्वारा सभी कार्मिकों को विद्युत कार्य के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किया गया है। इसके लिए उन्हें विद्युत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं और अब कार्मिक सुरक्षा उपकरणों का नियमित प्रयोग कर रहे हैं।
स्मार्ट मीटर पर भरोसा करें, अफवाहों पर नहीं
जनपद हाथरस में उपभोक्ताओं को बेहतर एवं पारदर्शी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इनकी जांच के लिए चेक मीटर लगाकर रीडिंग का मिलान किया गया। परीक्षण में दोनों मीटरों की रीडिंग सही पाई गई। उपभोक्ता ने भी पुष्टि की कि स्मार्ट मीटर से सही बिलिंग हो रही है। विद्युत विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। स्मार्ट मीटर से स्पष्ट एवं पारदर्शी बिलिंग सुनिश्चित होती है, इसलिए सभी उपभोक्ता शीघ्र ही स्मार्ट मीटर लगवाएं।