सासनी 20 अगस्त । कोतवाली सासनी क्षेत्र की गौहाना पुलिस चौकी से महज कुछ दूर एक व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।शव को देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय चौब सिंह के रूप में हुई है, जोकि करहला थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ का रहने वाला था। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार चौब सिंह पिछले 30 वर्षों से अपनी बहन विरमा देवी के पास गांव फतेला में रह रहा था। शराब की लत के कारण वह बहन के घर से निकलकर लाखन सिंह के खेत पर रहने लगा था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चिरंजीवी नाथ सिंह, एएसपी अशोक कुमार और सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी थी।
इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आज गोहाना गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। प्रथम दृष्टिया ब्लेड से हत्या करना बताया गया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई। इसके बाद हत्या में शामिल संतोष और कल्लन को गिरफ्तार किया गया है। घटना की वजह यह निकलकर आई कि इन तीनों ने मिलकर आपस में शराब पी थी। इस दौरान एक छोटी से बात माचिस मांगने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद संतोष ने कल्लन के घर से एक आयरन ब्लेड लाकर चौब सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों हत्यारोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।