हाथरस 20 अगस्त । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में एवं जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के निर्देशानुसार 13 सितम्बर को जनपद हाथरस में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में किया जाएगा। इस संबंध में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत महेन्द्र श्रीवास्तव ने की। बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड इमरान खान मौजूद रहे।
बैठक में निर्देश दिए गए कि अपर जिला मजिस्ट्रेट राजस्व एवं अन्य विभागों से अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित सभी सम्मन/नोटिस एवं आदेशिकाओं की समयबद्ध तामीला कराना सुनिश्चित करें और नियमित रूप से न्यायालयों को उपलब्ध कराएँ। अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग से संबंधित प्रिलिटिगेशन एवं अन्य अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण कराया जाए। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य वादों के शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान को सुनिश्चित करना है, जिससे आमजन को न्यायिक प्रक्रिया का त्वरित लाभ मिल सके।