Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 16 अगस्त । कस्बा से लेकर देहात तक शानदार तरीके से आजादी का जश्न मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगे कार्यक्रम जोश, उत्साह, उमंग से भरे दिखे। मकान, दुकान, भवनों पर हर घर तिरंगा के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, राजनैतिक व सरकारी कार्यालय, निजी संस्थानों पर तिरंगा फहराया गया। जगह जगह वंदे मातरम की गूंज सुनाई दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर शहीदों को याद किया गया। देश की एकता, प्रभुता का संकल्प दोहराया गया।

तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कोतवाली परिसर में प्रभारी ने तिरंगा फहराया। नगर पंचायत कार्यालय व गांधी पार्क में एसडीएम ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा डॉ. दानवीर सिंह, बीआरसी पर एबीएसए, खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ, एडीओ पंचायत ने तिरंगा फहराया। स्कूल कॉलेजों में राष्ट्रभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें देशभक्ति और देश की एकता अखंडता का संदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के अमर शहीदों को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page