हाथरस 16 अगस्त । “आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे…” देशभक्ति की इन्हीं भावनाओं के साथ जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस डायमंड की मातृशक्ति ने स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम में संगठन की संस्थापक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन भारत को स्वतंत्रता मिली और स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा हुआ। हमें उन शहीदों को नमन करना चाहिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को आजाद कराया। स्वतंत्रता दिवस हमें देश और उसके मूल्यों का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, आईपीपी गीता वार्ष्णेय, प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, सचिव प्रभा वार्ष्णेय, बाह्य प्रेसिडेंट आशु वार्ष्णेय, इंटरनल प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल, नीरू वार्ष्णेय सहित संगठन की कई सदस्याएं मौजूद रहीं। अंत में मातृशक्ति ने स्वरचित देशभक्ति कविताओं के माध्यम से शहीदों को नमन किया और संदेश दिया कि “ना जियो धर्म के नाम पर, ना मारो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर।” कार्यक्रम राष्ट्रगान और “जय हिंद – वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ सम्पन्न हुआ।