सासनी 16 अगस्त । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड हाथरस के तत्वावधान में के.एल. जैन इंटर कॉलेज सासनी के स्काउट्स द्वारा प्रभात फेरी (तिरंगा रैली) निकाली गई। यह रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, सासनी बस स्टैंड तक पहुँची। पार्क में स्थित क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट धीरेन्द्र प्रताप सिंह और कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक जैन ने माल्यार्पण कर तिरंगा वस्त्र अर्पित किया। इस अवसर पर डीओसी स्काउट ने उपस्थित स्काउट्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सभी को अपनी स्वतंत्रता को अटूट और सशक्त बनाए रखने के लिए निरंतर जागरूक और प्रयासरत रहना होगा। यही स्वतंत्रता आंदोलन के अमर बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने देश की आज़ादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में बलिदानियों की स्मृति में अशोक का एक पौधा रोपा गया और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट मास्टर संजय जैन, सब स्काउट मास्टर दीपक शर्मा, स्काउट सदस्य विमल कुमार, शिवम कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-स्काउट्स उपस्थित रहे।