हाथरस 16 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर विद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि (विधायक) अंजुला माहौर ने विद्यालय बैंड की धुनों के बीच ध्वजारोहण किया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा ने कराया एवं सभी आगंतुकों का पटका पहनाकर एवं चंदन लगाकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भैया दीपेश ने वीर रस कविता, वंश पचौरी एवं कृष्णा गुप्ता ने संस्कृत एवं हिंदी भाषण, विद्यालय की बहनों ने ‘तू कृष्णा है’ गीत पर राधा-कृष्ण नृत्य, बहिन दृष्टि ने मेरे भारत की बेटी पर नृत्य, कृष्णा सिंह ने हिंदी भाषण, दिव्यांशी एवं कायरव ने शिशु गीत, भविष्य एवं गोपाल ने नाटक, आचार्य दीपक जी ने देशभक्ति गीत, बहिन जान्हवी कुशवाह ने अंग्रेजी भाषण, बहिन आयुषी व अन्य बहनों ने मणिकर्णिका नृत्य, तथा डॉ. रोहिताश पाराशर ने सैनिक की चिट्ठी काव्य पाठ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम राठी ने की। विद्यालय प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, विद्यालय कोषाध्यक्ष बृजलाल शर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधक पुनीत अग्रवाल, मातृ समिति सदस्य एवं सेवा भारती जिला कोषाध्यक्ष भवतेंद्र पाल सिंह, सदस्य महेंद्र शर्मा, सह नगर कार्यवाह टिंकू राणा, सेवा भारती प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जेल विजिटर बोर्ड समिति सदस्य श्रीमती अनु विमल, जीएस यादव कॉलेज अकसौली की प्रधानाचार्य एवं सेवा भारती जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रतिभा भारद्वाज, सेवा निवृत्त रेलवे इंजीनियर सुभाष आर्य, पूर्व सहजिला कार्यवाह उमाशंकर, सह जिला संपर्क प्रमुख मुकेश बंसल, पूर्व कोषाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश आंधीवाल, अभिभावक अजय शर्मा व श्रीमती काम्या शर्मा, सदस्य ओमप्रकाश स्वर्णकार, पूर्व सभासद सुनीता मिश्रा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर भैया शिवांग वर्मा (पुत्र दीपक वर्मा) को नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश स्तर पर 2912वीं रैंक लाने एवं चयनित होने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ एवं सभी भैया-बहिनों क़ो मिष्ठान वितरण किया गया।