हाथरस 16 अगस्त । भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनेता, कवि और समाजसेवक थे। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सच्चाई, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने से हम महान उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनमें पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत की सामरिक शक्ति को पूरी दुनिया के सामने स्थापित करना शामिल है। उनकी ओजस्वी वाणी और कविताएँ आज भी प्रेरणा देती हैं और हमें जीवन के मूल्यों की याद दिलाती हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल जी की पुण्यतिथि पर हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हरिशंकर राणा, रूपेश उपाध्याय, हरीश सेंगर, राजेश सिंह गुड्डू, प्रमोद सेंगर, अनुराग अग्निहोत्री, अनुज चौधरी, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, भूपेंद्र कौशिक, योगेंद्र सिंह गहलोत, दंबेश कुमार चक, चरण सिंह सागर, राजकुमार गुप्ता, तपन जोहार, अशोक गोला, नीरज कुमार, विवेक महाजन आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।