सिकंदराराऊ (हसायन) 11 अगस्त । प्राथमिक विद्यालय हसायन में आज सुबह 11:30 बजे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह, वीसीसीएम (यूएनडीपी) दिनेश सिंह एवं बीपीएम निशांत यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आलम ने स्कूल परिसर में बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) के उद्देश्य एवं एल्बेन्डाजोल दवा के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि यह दवा पेट के कीड़े मारकर बच्चों की कमजोरी दूर करती है और भोजन से मिलने वाले पोषक तत्व शरीर में अवशोषित होते हैं, जिससे बच्चे तंदुरुस्त रहते हैं। मध्यान्ह भोजन के बाद, विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र सिंह की देखरेख में उपस्थित सभी बच्चों को एल्बेन्डाजोल की गोली चबाकर खाने को दी गई। निर्देश दिया गया कि जो बच्चे अनुपस्थित रहे, उन्हें मॉप-अप राउंड 14 अगस्त 2025 में दवा अवश्य दी जाए।
कार्यक्रम के बाद टीम ने ग्राम छीतीपुर में नियमित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। वहां एएनएम ललतेश और आशा शकुन्तला मौजूद रहीं। सूची में 31 बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नाम दर्ज थे, लेकिन केवल 4 बच्चों और 4 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। पाया गया कि आशा कार्यकर्ता ने एक दिन पहले बुलावा पर्ची का वितरण नहीं किया था और सत्र स्थल पर बच्चों की वजन मशीन, सिफलिस किट, हीमोग्लोबिन मीटर व पर्याप्त कैल्सियम की गोलियां भी उपलब्ध नहीं थीं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने आशा को निर्देशित किया कि सभी सूचीबद्ध लाभार्थियों को सत्र में लाकर टीकाकरण सुनिश्चित करें। वहीं एएनएम को भविष्य में सभी आवश्यक उपकरण और सामग्री के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। डॉ. आर.एन. सिंह एवं वीसीसीएम ने सभी टीकाकरण रिकॉर्ड को यूविन पोर्टल पर दर्ज करने और बाला आभा आईडी बनाने के निर्देश भी दिए।