हाथरस 06 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम आशीष कुमार, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, आरक्षी ललित कुमार, स्कूल के शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। साइबर टीम द्वारा छात्रों व स्टाफ को बताया गया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।
प्रमुख सुझाव व चेतावनियाँ
- मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर उसे बदलें।
- अज्ञात लिंक, कॉल या ईमेल पर क्लिक न करें।
- CBI, ED, क्राइम ब्रांच जैसे नामों से फर्जी कॉल कर OTP मांगे जाने से सतर्क रहें।
- डिजिटल अरेस्ट जैसी किसी चीज का कोई अस्तित्व नहीं है — पुलिस अपराधियों को शारीरिक रूप से ही गिरफ्तार करती है।
- ATM का प्रयोग करते समय गोपनीयता बनाए रखें, किसी को अपना कार्ड, PIN आदि न बताएं।
- आधार कार्ड को लॉक करवाएं ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके।
- सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले प्राइवेसी सेटिंग्स का प्रयोग करें।
पुलिस टीम ने साइबर क्राइम की शिकायत हेतु 24×7 हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in का भी प्रचार किया, जिससे कोई भी व्यक्ति किसी साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में छात्रों ने प्रश्न भी पूछे जिनके उत्तर टीम ने सरल भाषा में समझाते हुए दिए। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक एवं साइबर टीम का आभार व्यक्त किया।