Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 अगस्त । आगामी 29 अगस्त (बल्देव छठ) से प्रारंभ होने जा रहे बृज क्षेत्र के प्रसिद्ध 114वें विशाल लक्खी राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने की। बैठक में पूर्व कार्यक्रम संयोजकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, शिक्षाविदों, उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ मेले की व्यवस्थाओं, कार्यक्रमों और जनसुविधाओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले को लोगों की आस्था, परंपरा और भव्यता के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी प्राप्त सुझावों पर विचार कर ठोस निर्णय लिए जाएंगे और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।

बैठक में इन सुझावों पर हुई चर्चा

मंदिर परिसर में CCTV कैमरे लगाने, बृजभाषा आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा, पेयजल, सुरक्षा, प्रकाश, मीडियाकर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था, प्रवेश-निकास, अतिक्रमण हटाने, जनपद के उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु स्थानीय स्टॉल लगाने की व्यवस्था, कार्यक्रम संयोजकों का पारदर्शी चयन और कार्यक्रमों की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन।

आशु कवि अनिल बोहरे ने बैठक में सुझाव दिया कि मेले ने बृज भाषा के स्थानीय कार्यक्रमों रास, रसिया, स्वांग, ख्याल, बृज भाषा कवि सम्मेलन आदि को मंच प्रदान किया तथा इन कार्यक्रमों ने मेला प्रसिद्ध लक्खी मेला कर दिया। इनकी रियाज प्रशिक्षण को सशक्त करने की आवश्यकता है। मेला स्थल पर ही इसकी व्यवस्था का सुझाव दिया है। वहीं संयोजक के मनोनयन पत्र की छाया प्रति को कार्यक्रम वाले दिन वाहन पास की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने अगला सुझाव दिया कि पहले समाचार पत्रों में कार्यक्रमों हेतु आवंटित धनराशि के उल्लेख की परम्परा थी। उस परम्परा को पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि कुछ संयोजक आम जनता से यह कहकर सहयोग मांगते हैं कि मेला कमेटी से कुछ नहीं मिल रहा यह प्रवृत्ति रुक जावेगी ।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बैठक में कहा कि मेले में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत मेला क्षेत्र को सेक्टर व जोन में विभाजित कर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उप जिलाधिकारी सदर व मेला अधिकारी ने इस वर्ष की कार्यक्रम रूपरेखा और दायित्व वितरण की जानकारी दी। बैठक में जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, प्रशासनिक प्रमुख सुनील वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, पत्रकार बंधु, पूर्व संयोजक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page