Hamara Hathras

Latest News

हाथरस/हसायन 5 अगस्त । जनपद में पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एसओजी टीम और थाना हसायन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे/निशानदेही से दिल्ली, गुड़गांव, गाज़ियाबाद और अलीगढ़ से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में शंकरपुर मोड़, हसायन-पुर्दिलनगर रोड पर चेकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी की गई।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों अमित पुत्र सतेन्द्र, निवासी करारमई थाना हसायन और बॉबी पुत्र रामऔतार, निवासी बदनपुर थाना हसायन ने खुलासा किया कि वे अपने एक और साथी पंकज पुत्र तेज सिंह, निवासी बस्तोई, थाना हसायन के साथ मिलकर दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, अलीगढ़ आदि क्षेत्रों से सुनसान इलाकों में खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे। बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करने के बाद वे उसमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और इंजन-चेसिस नंबर बदलकर उसे आम लोगों को बेच देते थे। गिरफ्तारी टीम में धीरज गौतम प्रभारी एसओजी टीम के अलावा थाना प्रभारी हसायन ललित शर्मा अपने टीम के साथ लगे रहे। पुलिस अब फरार अभियुक्त पंकज पुत्र तेज सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। जनपद पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों में लगाम लगाने की दिशा में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:

  1. बुलेट HR 26 DQ 8758 – गुड़गांव से चोरी

  2. स्प्लेंडर DL 8 SCU 2523 – दिल्ली से चोरी

  3. सुपर स्प्लेंडर UP 86 CP 1645 – दिल्ली से चोरी

  4. स्प्लेंडर UP 14 AB 0654 – गाजियाबाद से चोरी

  5. टीवीएस अपाचे (बिना नंबर प्लेट) – अलीगढ़ से चोरी

अभियुक्त अमित का आपराधिक इतिहास:

अमित पर पूर्व में दर्ज कई आपराधिक मुकदमे हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी और मारपीट जैसी धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ थाना हसायन में निम्न मुकदमे दर्ज हैं:

  • मु0अ0सं0 23/25, धारा 115(2)/127(2) बीएनएस

  • मु0अ0सं0 39/23, धारा 380/457 भादवि

  • मु0अ0सं0 51/25, धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस

  • मु0अ0सं0 148/24, धारा 380/411 भादवि

मौजूदा पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0सं0 204/25, धारा 317(2)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2), थाना हसायन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page