
अलीगढ़ 05 अगस्त । आज अलीगढ़ सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में जनपद के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने बैठक में जिले की प्राथमिकताओं को रखते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वर्षों से लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की, जिससे जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। विधायक ने यह भी बताया कि हाथरस में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना अत्यंत आवश्यक है, जिससे ट्रैफिक का बोझ कम हो और व्यापारियों को सुव्यवस्थित स्थान मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज के खेल मैदान में एक मिनी स्टेडियम बनाए जाने का सुझाव भी दिया, जिससे छात्र-छात्राओं को खेल और व्यायाम की उचित सुविधा मिल सके। सड़क निर्माण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने वर्षों से खराब पड़े सासनी–विजयगढ़–अकराबाद मार्ग और सासनी–बिलखोरा मार्ग को नए सिरे से बनवाने की मांग की। साथ ही सासनी और मेंडू नगर पंचायत के विस्तार की आवश्यकता और मेला परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य को शुरू कराने पर भी बल दिया। विधायक के इन मुद्दों का समर्थन करते हुए हाथरस के सांसद अनूप प्रधान ने भी मुख्यमंत्री योगी से सभी प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि शासन स्तर से जल्द ही सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी जाएगी तथा कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री को हाथरस की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में जिले का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।









