हाथरस 01 अगस्त ।
कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सिथरौली निवासी 60 वर्षीय कालीचरन पुत्र झल्लरपाल कोतवाली हाथरस जंक्शन में होमगार्ड थे। उनकी ड्यूटी कैलोरा स्थित कैनरा बैंक पर लगी हुई थी। इसी दौरान वह पानी पीने के लिए जयपुर-बरेली हाईवे के पुल के पास जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। होमगार्ड की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की घर पर भीड़ लग गई।