हाथरस 01 अगस्त ।
आज दोपहर को हिंदू संगठनों के लोगों ने मथुरा रोड स्थित सुंदरबाग गेस्ट हाउस के निकट जाम लगा दिया। यहां पर हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि रात से एक गाय मथुरा रोड पर घायल अवस्था में पड़ी हुई है। हिंदूवादियों ने इस बात की जानकारी नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारियों को दी, लेकिन इसके बाद भी कोई भी इस गौवंश की सुध लेने नहीं पहुंचा। जिससे हिंदूवादी आक्रोशित हो गए। यहां पर हिंदूवादियों ने मथुरा रोड को जाम कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही कोतवाली हाथरस गेट पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घायल गाय को एक गौशाला में शिफ्ट कराया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने जाम को खुलवाया गया। जाम लगने से करीब आधा घंटे तक यातायात। तब कहीं जाकर रोड पर यातायात सुचारू हो सका। प्रदर्शन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, कृष्ण देव नगर गौरक्षा प्रमुख, यश कश्यप, कान्हा, रोहित और प्रवीण राणा सहित हिंदूवादी संगठनों के काफी लोग मौजूद रहे।