सिकंदराराऊ (हसायन) 27 जुलाई । कस्बा के मोहल्ला किला खेडा स्थित प्राचीन श्री हनुमान जी महाराज की बगीची परिसर स्थित प्राचीन भगवान शिव के मंदिर शिवालय परिसर से कावंडियो के द्वारा कावंड यात्रा निकालने के लिए कावंड यात्रा में स्थापित कराए गए डी.जे.को निकालने के लिए कावंडियो के द्वारा प्राचीन वट वृक्ष की दो डालियों को शनिवार की रात्रि में कटवा डाला।बट वृक्ष की दो डालियों को कटवा रहे युवा वर्ग से जब मोहल्ला के कुछ लोगों ने रात्रि में वट वृक्ष की दोनो डालियों का काटने का विरोध किया तो कावंड यात्रा के ग्रुप में शामिल युवा वर्ग ने किसी की बात नही सुनी।और शनिवार की देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे के करीब श्री हनुमान बगीची परिसर के मुख्य द्वार के मोड के सहारे लगे हुए वट वृक्ष की दो डालियो को बडी बेरहमी के साथ कटवा डाला।रविवार को कस्बा के मोहल्ला किला खेडा से अलग अलग युवा वर्ग के द्वारा श्रावण मास के तृतीय सोमवार को सोरों जी लहरा गंगाघाट से डाक कावंड के माध्यम से गंगाजल लेने के लिए कावंड डाक यात्रा निकालने को लेकर शनिवार से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी थी।शासन प्रशासन के द्वारा निर्धारित किए गए डाक कावंड यात्रा में डीजे की अनुमानित ऊंचाई के नियमों की अनदेखी कर कस्बा के मोहल्ला किला खेडा स्थित प्राचीन श्री हनुमान बगीची के परिसर में खडे वट वृक्ष पर मोहल्ला किला खेडा के एक डाक कावंडियो के युवा ग्रुप के सदस्यो ने पहुंचकर बीती रात्रि को बट वृक्ष की दो डालियो को कटवा दिया।वैदिक सनातन धर्म के वेदों में लिखा हुआ है कि शाम पांच बजे के बाद से लेकर सूर्योदय से पहले तक किसी भी वृक्ष पर न तो चढ सकते है और न उसके पत्ते तोड सकते है।जबकि शनिवार की देर रात्रि कावंड यात्रा निकालने वाले एक युवा कावंडियो के संगठन में शामिल युवा कावंडियो के द्वारा द्रव्य युक्त दुग्ध व ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वट वृक्ष की दो डालियों के रात्रि में काट देने से युवा वर्ग को भविष्य में कोई गंभीर समस्या का सामना भी करना पड सकता है।शनिवार की रात्रि को वट वृक्ष की दो डालियों को कटवा देने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।