सिकंदराराऊ (हसायन) 27 जुलाई । क्षेत्र के गांव कानऊ में नौ दिनो पहले कमसारा के जलाशय तालाब से निकलने वाले नाले के ओवर फ्लो होने की वजह से किसानों की धान की पांच सौ बीघा खेत में उत्पन्न होने वाली फसल के पैदावार होने से पूर्व ही नष्ट हो जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।नौ दिन पहले हुए नाले के ओवर फ्लो हो जाने के बाद आज तक किसी भी जिम्मेदार सक्षम अधिकारी के द्वारा किसानों की फसल के लिए घातक साबित हुई जल प्लावन की समस्या का समाधान कराए जाने के लिए कोई भी प्रयास नही किया जा रहा है।नाले की साफ सफाई नही होने की वजह से हालात ज्यों के त्यों बने हुई है।किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा राजस्व विभाग के राजस्व कर्मचारी हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर फसल की क्षति का आंकलन कराए जाने के लिए निरीक्षण कराया गया।तो शनिवार को सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार सिंह ने भी निरीक्षण किया।वह भी ग्रामीण किसानों से मिलकर नाले की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कराए जाने का आश्वासन देकर चले गए।रविवार को सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी रज्जनलाल ने भी नाला में बनी हुई सिंघाडे पानी फल वाली बेल यानि जलकुंभी के जलाशय से आने के कारण हुई जल प्लावन की समस्या के समाधान करने के लिए मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।किसानों ने बताया कि आज नौ दिन के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।अभी तक किसी ने भी नाला की साफ सफाई कराए जाने का कतई प्रयास नही किया है।ग्रामीण किसानों ने कहा कि नाले की साफ सफाई विभागीय अधिकारियाें के द्वारा एक माह पहले ही कराई गई थी।एक माह पूर्व नाले की साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर साफ सफाई के नाम पर आने वाले बजट का धन भी खाते से निकाल लिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उन्हे यह ही पता नही चल पाया था कि नाला की साफ सफाई आखिर कब और कैसे कराई गई।नाला की साफ सफाई एक माह पूर्व ही कराई गई तो फिर नाला में घास फूंस के अलावा जलकुंभी बेल कैसे घुस आई।ग्रामीणों ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियो के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर खानापूर्ति कर छायाचित्र वीडियो फोटोग्राफी कर चले गए।सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी रज्जनलाल से किसानों ने कहा कि अगर नाले की साफ सफाई करा दी होती तो उनकी फसल बर्बाद नही होती।किसानों ने धान की फसल के बर्बाद हो जानें के बाद भी स्वंय चंदा एकत्रित कर कूडा घास पतेल को नष्ट करने वाली दवा का छिडकाव कराकर स्वंय ही प्रयास करना प्रारंभ कर दिया है।हालाकि किसानो को निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी रज्जनलाल ने बताया उन्होने खंड विकास अधिकारी से भी कहा था मगर उन्होने भी एसडीओ को गुमराह कर दिया।जब एसडीओ ने रविवार को फिर खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा से नाला की साफ सफाई कराए जाने की बात कही तो वह ग्राम प्रधान से नाला की साफ सफाई करा लेने की बात कही।एसडीओ रज्जनलाल ने किसानों से कहा कि वह कल मशीन भेजने का प्रयास करेगे क्यो कि मशीन नाले के अंदर तो नही चल पाएगी वह नाले के बाहर की साफ सफाई जरूर कर देगी।