हाथरस 27 जुलाई । जनपद वासियों के लिए एक राहतभरी खबर है। अब वाहनों की फिटनेस जांच के लिए आधुनिक तकनीक से लैस फिटनेस सेंटर का संचालन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यह केंद्र शहर से सटे दर्शना गांव के निकट स्थापित किया गया है, जहां वाहनों की जांच के लिए उच्च तकनीक वाली कई मशीनें लगाई गई हैं। अब तक जिले में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा मैन्युअल रूप से वाहन फिटनेस की प्रक्रिया की जाती रही है, जिसमें बारीकी से जांच नहीं हो पाती थी। परंतु नए सेंटर के शुरू होते ही वाहन फिटनेस का काम पूरी तरह स्वचालित मशीनों द्वारा किया जाएगा, जिससे हर छोटी-बड़ी तकनीकी खामी का सटीक पता चल सकेगा।
4 बीघा भूमि पर 4 करोड़ की लागत से बना सेंटर
करीब चार बीघा भूमि पर बने इस आधुनिक फिटनेस सेंटर में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह केंद्र न केवल जांच प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि वाहन मालिकों की सुविधा को भी बढ़ाएगा। इस संबंध में परिवहन निरीक्षक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिटनेस सेंटर पर सभी तकनीकी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। संभावना है कि एक माह के भीतर यह केंद्र पूरी तरह चालू हो जाएगा और यहां से वाहनों की फिटनेस प्रमाणन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों के लिए यह केंद्र एक बड़ी सुविधा सिद्ध होगा, क्योंकि इससे अब फिटनेस की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम होगी और वाहनों की सुरक्षा और सड़क योग्यता का वैज्ञानिक मूल्यांकन संभव होगा।