पेटीएम अकाउंट हैक कर शातिरों ने उड़ाए 91 हजार रुपये, पुलिस उपनिरीक्षक का बेटा बना साइबर ठगी का शिकार

हाथरस 20 जुलाई । साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिसकर्मियों के परिवार भी इनके निशाने पर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली सदर क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक यदुवीर सिंह के बेटे के साथ सामने आया है। आगरा के सिकंदरा स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी यदुवीर सिंह का बेटा नितिन यादव उनके साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। इसी दौरान उसने अपने मोबाइल नंबर से एक पैटियम अकाउंट शुरू किया था। हाल ही में जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने उनके पैटियम अकाउंट को हैक कर मोबाइल नंबर बदल दिया और अपने नंबर को लिंक कर लिया। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक मार्च 2023 से दो मई 2023 के बीच नितिन यादव के अकाउंट से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में 91,744 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। यह पूरी रकम फ्रॉड के जरिए निकाली गई। मामले का खुलासा होते ही उपनिरीक्षक यदुवीर सिंह साइबर थाना पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस साइबर ठगी के पीछे कौन लोग हैं, लेकिन पुलिस डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद से न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पुलिस विभाग में भी चिंता का माहौल