Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 20 जुलाई । डिजीटल मशीनरी क्रांति के युग में मैकाले की शिक्षा के परिवेश में पल बढ रहे समाज के चेहेते लाडले युवा वर्ग के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल होने का सुरूर वर्तमान समय में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो की व्यक्तिगत पर्सनल आई.डी एकाउंट पर साफ सुनाई व चलछाया चित्र के रूप में स्पष्ट दिखाई व सुनाई दे रहा है।युवा वर्ग की मैकाले की शिक्षा से सुसज्जित ज्ञान प्राप्त युवा वर्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए विभिन्न प्रकार के वीडियो चल छायाचित्र के रूप में अपलोड कर रहे है।समाज में सोशल मीडिया के प्रचलन प्रारंभ होने के बाद से समाज में हर किसी के साथ साथ देश के कर्णधार भविष्य कहे जाने वाले आज के युवा वर्ग के द्वारा अपनी तरह तरह के विभिन्न प्रकार के रीयल लाइफ से संबधित रील जैसे वीडियो क्लिप बनाकर वायरल करने का शाैक अजीब तरह से सिर चढकर बोल रहा है।जनपद भर से हर रोज युवा वर्ग के द्वारा तमाम विभिन्न तरह के व्यक्तिगत पर्सनल वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया के द्वारा संचालित विभिन्न प्लेटफार्माें पर अपलोड कर अपने प्रशंसक फालोअर लाइक पसंद एवं शेयरिंग के चक्कर में फंसकर दुष्प्रभाव के भाजन बन रहे है।युवा वर्ग के द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अपने व्यक्तिगत पर्सनल वीडियो क्लिप अपलोड कर गलतफहमी के कारण गैर सभ्यता का परिचय देने में लगे हुए है।इसी तरह का एक प्रकरण कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र से गुजर रहे मथुरा बरेली मार्ग स्थित एक ग्राम पंचायत के एक युवक का अवैध शस्त्र हथियार लेकर प्रदर्शन किए जाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म की आईडी पर जमकर वायरल होने का प्रकाश में सामने आया है।हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली राजमार्ग स्थित एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म की इंस्टाग्राम आईडी प्रियांशु सिंह 4420 एकाउंट पर अपलोड चलछायाचित्र वीडियो क्लिप में साफ तौर पर हाथ में मारने वाला मुक्का के साथ साथ अवैध शस्त्र का प्रदर्शन प्रसारित हो रहा है। इससे पहले भी इसी गांव में कुछ माह पहले एक युवती के द्वारा भी अवैध शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए का वीडियो भी इंस्ट्राग्राम प्लेटफार्म पर प्रसारित कर दिया गया था।उक्त प्रकरण में सुरक्षा के जिम्मेदारों के द्वारा खानापूर्ति कर तथाकथित रूप से पटाक्षेप कर दिया गया था।हाथरस जंक्शन क्षेत्र में प्रसारित हो रहे अवैध शस्त्र प्रदर्शन के वायरल प्रसारित होने वीडियो चल छायाचित्र पर दिखने वाले युवा वर्ग के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नही हो पाने की वजह से युवा वर्ग का उत्साह लगाकर अवैध शस्त्र प्रदर्शन करने का बढता ही जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page