बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे परमपूज्य पिताजी श्री जगदीश शरण जी मित्तल (भट्टा वाले) का गोलोकवास दिनांक 19 जुलाई दिन शनिवार को हो गया है, उनकी उठावनी महिला- पुरुष कल सोमवार दिनांक 21/07/2025 को श्री अग्रवाल सेवा सदन, आगरा रोड, हाथरस पर शाम 4 से 5 बजे के बीच होगी। हमारा हाथरस श्री जगदीश शरण जी मित्तल (भट्टा वाले) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार : श्रीमती सुमन अग्रवाल (धर्मपत्नी), राजीव शरण- बबिता मित्तल, संजीव कुमार – कविता मित्तल (पुत्र – पुत्रबधु), उमा अग्रवाल, सीमा – श्री दीप अग्रवाल, शिखा – श्री प्रदीप अग्रवाल (पुत्री -पुत्रीदामाद), पारस – दृष्टि मित्तल, अंश मित्तल, श्रेष्ठ मित्तल (पौत्र-पौत्रवधु), प्रतुल अग्रवाल, अक्षत बंसल, देवांश अग्रवाल,जलज अग्रवाल (धेवतेगण) एवं समस्त मित्तल परिवार हाथरस।
प्रतिष्ठान : श्री दुर्गा स्टील, हाथरस व मित्तल स्टील, हाथरस
संपर्क सूत्र : 9412277062, 7017823423