Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 जुलाई । जनपद हाथरस की बढ़ती आवासीय जरूरतों को देखते हुए आवास विकास परिषद ने एक नई आवासीय योजना ‘नया हाथरस’ विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस योजना के लिए मथुरा रोड पर स्थित गांव हतीसा और नगला अठवरिया की लगभग 100 हेक्टेयर भूमि को चिह्नित किया गया है। प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और अब 24 जुलाई को शासन की स्थल चयन समिति निरीक्षण हेतु हाथरस आएगी। इस मांग को पूरा करने के लिए नया हाथरस योजना मील का पत्थर साबित हो सकती है। यदि स्थल चयन समिति की रिपोर्ट अनुकूल रही, तो आने वाले वर्षों में हाथरस को एक सुव्यवस्थित, आधुनिक और सुविधा-संपन्न नया आवासीय शहर मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

24 जुलाई को होगा स्थल का सर्वेक्षण

एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने जानकारी दी कि “24 जुलाई को एक उच्चस्तरीय समिति संभावित स्थल का निरीक्षण करेगी। समिति द्वारा भूमि की स्थिति, दिशाएं, आवागमन के साधन, भौगोलिक एवं तकनीकी पहलुओं पर सर्वेक्षण किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।”

योजना का पहला चरण: 800 प्लॉट प्रस्तावित

आवास विकास परिषद के प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार पहले चरण में:

  • 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के लगभग 800 आवासीय प्लॉट विकसित किए जाएंगे।

  • पाँच फीसदी भूमि स्वास्थ्य सेवाओं (हॉस्पिटल) के लिए आरक्षित की जाएगी।

  • योजना में औद्योगिक और व्यावसायिक प्लॉट्स का भी प्रावधान किया जाएगा।

  • बाद में चरणबद्ध ढंग से अन्य सेक्टर भी विकसित किए जाएंगे।

बेहतर कनेक्टिविटी: तीन बड़े मार्गों से होगा सीधा जुड़ाव

इस नई आवासीय योजना की विशेषता इसका बेहतर सड़क संपर्क होगा:

  • मथुरा रोड से सीधा जुड़ाव

  • मथुरा-बरेली मार्ग से संपर्क

  • आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (बाईपास) से भी सीधा कनेक्शन

इससे कॉलोनी में आने-जाने की सुविधा सहज और तेज़ होगी।

आवासीय मांग में तेजी: आंकड़े बताते हैं भविष्य की ज़रूरत

शहर की आबादी के अनुसार, हाथरस में आवासों की आवश्यकता भी तेजी से बढ़ रही है:

वर्ष अनुमानित आबादी आवश्यक आवास
2021 2,82,603 44,410
2025 3,21,418 50,522
2031 3,58,710 65,408

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page