हाथरस 20 जुलाई | अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज में सिख धर्म के आठवें गुरु, श्री गुरु हरकिशन जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरे श्रद्धा भाव और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गुरुद्वारे में उमड़ पड़ी, और संपूर्ण वातावरण “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारों से गूंज उठा।कार्यक्रम की शुरुआत पावन शबद कीर्तन से हुई, जिसमें गुरबाणी की मधुर धुनों ने संगत को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। कीर्तन उपरांत लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरिपाल सिंह जी ने गुरु हरकिशन जी के जीवन चरित्र और उनके आध्यात्मिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरु हरकिशन जी को ‘बाला पीर’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने छोटी सी उम्र में समाज से ऊंच-नीच और भेदभाव की भावना को मिटाने का संदेश दिया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में प्रेम, करुणा और समानता को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह, नानक सिंह, तजवंत कालरा, हरबंस सिंह, सतनाम सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष अरोड़ा, पन्ना सिंह, रणजीत सिंह, राजेश सिंह, अविनाश अरोड़ा, राम अरोड़ा, करतार सिंह, सुरजीत सिंह, लाल सिंह, विजय अरोड़ा सहित शहर के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में गुरु जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। ग्रंथी जी ने समापन पर संगत से आह्वान किया कि गुरु हरकिशन जी महाराज ने जो प्रेम, सेवा और समर्पण का रास्ता दिखाया, हम सबको उसी राह पर चलना चाहिए।